भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से मैच शुरू होगा लेकिन भारत में इसे रात 8 बजे से से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स, हॉटस्टार और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। हालांकि इस मैच में बारिश हुई तो कोई रिजर्व डे न होने की वजह से टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। आईसीसी के नियम के अनुसार पहले सेमीफाइनल में लिए रिजर्व डे तो है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए 4.5 घटें का अतरिक्स समय है और इस दौरान भी मैच नहीं हुआ तो इंग्लैंड बिना खेले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।
क्या है सेमीफाइनल के लिए ICC का नियम
आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई भी आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैच बारिश की वजह से नहीं खेले जाते हैं तो वह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाती है, जिसके अंक ज्यादा होते हैं। हालांकि अगर दोनों टीमों के अंक बराबर हों तो फिर नेट रनरेट चेक किया जाता है और यहां जो टीम बेहतर होती है, उसे आगे जाने का मौका मिल जाता है। इस नियम के अनुसार अगर भारत और साउथ अफ्रीका का
सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमें अपने विपक्षी टीमों से अंक के मामले में बेहतर होने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएंगी।