पिछले मैच में इंग्लैंड ने भले ही मुकाबला जीता था लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती बने थे। चौथे मुकाबले में भी उनपर सभी की नजरे रहने वाली हैं। खासकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की, जो इस सीरीज में हर 8वीं गेंद पर उनके सामने पस्त हो जा रहे हैं। इस सीरीज के 3 मैचों में वरुण ने 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं। इसका मतलब वह हर 8वीं गेंद पर विकेट चटका देते हैं। उन्होंने लगभग 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 9वें रन पर वह विकेट चटका रहे हैं। ऐसे में उनकी फिरकी से अंग्रेज निपटने की कोशिश करेंगे। टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो वरुण को पुणे में भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरना होगा।
इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं तो दूसरे स्थान पर अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। ब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्या और जोफ्रा आर्चर ने भी इस सीरीज में 5-5 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि टीम इंडिया के अन्य स्पिनर्स इतने ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया है तो रवि बिश्नोई को भी 3 मैचों में एक ही सफलता मिली है।