ईएसपीएनक्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर ने कहा कि ऐसा लगता है कि रवींद्र जडेजा की शानदार पारी ने इंग्लैंड की पारी से हार सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शतक से जरूर चूके हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि शतक महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
जडेजा ने की तीन अर्धशतकीय साझेदारियां
बता दें कि जब रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 4 विकेट पर 223 रन था। भारत की नजर मेहमान टीम के खिलाफ बढ़त हासिल करते हुए बड़े स्कोर पर थी। जडेजा ने पहले केएल राहुल के साथ 65 रनों की पार्टनरशिप तो केएस भरत के साथ 68 रनों की साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों 8वें विकेट के लिए 63 रन जोड़ चुके हैं।
स्टार स्पिनर जैक लीच की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किलें, कोच बोले- इंजरी काफी गंभीर
बढ़त को 250 के पार पहुंचाने पर नजर
भारत को मजबूत स्थिति में लाने में रवींद्र जडेजा के अलावा केएल राहुल (86) और यशस्वी जायसवाल (80) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अब यहां से टीम इंडिया अगर बढ़त को 250 के पार पहुंचाने में कामयाब रहती है तो वह मेहमान इंग्लैंड टीम को उनकी दूसरी पारी में इससे पहले समेटकर पारी से जीत सकती है।