scriptIND vs ENG Head to Head Stats: इंग्लैंड की टीम को डरा सकते हैं भारत के टी20 आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड | IND vs ENG 1st T20i Match know india vs england head to head stats and records | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG Head to Head Stats: इंग्लैंड की टीम को डरा सकते हैं भारत के टी20 आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

India vs England Head to Head Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको बता दें कि टी20 में दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 01:11 pm

lokesh verma

IND vs ENG Head to Head Stats
India vs England Head to Head Stats: भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस स्‍टेडियम में बुधवार 22 जनवरी को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए इंग्‍लैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है और कोलकाता में जमकर नेट प्रैक्टिस कर रही है। वहीं, भारतीय टीम भी जमकर पसीना बहा रही है। टी20 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम इंडिया जहां ईडन गार्डंस में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी तो वहीं इंग्लिश टीम भी भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का अब तक टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

संबंधित खबरें

वर्ल्‍ड टी20 चैंपियन बनने के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा भारत

बता दें कि मौजूदा वर्ल्‍ड टी20 चैंपियन ने बारबाडोस में ट्रॉफी जीतने के बाद से अब तक कोई द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं हारी है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इस सीरीज भारत की टेस्ट टीम के प्रमुख सदस्यों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, जबकि हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी हुई है। ध्रुव जुरेल टीम में नए चेहरे हैं, जो सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा की जगह लेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हैं तो मोहम्‍मद शमी की करीब 14 महीने बाद वापसी हो रही है।

IND vs ENG T20i हेड टू हेड रिकॉर्ड

वहीं, भारत और इंग्‍लैंड टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों देशों के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 13 मुकाबले जीतने में सफल रही है। वहीं, इंग्‍लैंड की टीम ने 11 मैच अपने नाम किए है। ऐसे में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, देखें संभावित प्लेइंग 11

भारत के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

भारत ने अब तक सभी देशों के खिलाफ कुल 242 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 165 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो महज 70 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। टीम इंडिया के ये आंकड़े भारत की सरजमीं पर इंग्लिश टीम को डरा सकते हैं।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्‍लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद और मार्क वुड।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG Head to Head Stats: इंग्लैंड की टीम को डरा सकते हैं भारत के टी20 आंकड़े, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो