क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: कोलकाता में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

Eden Gardens Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 07:54 am

satyabrat tripathi

Eden Gardens 1st T20 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। मौजूदा T20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम जहां नए साल में घरेलू सरजमीं पर जीत के साथ शानदार शुरुआत करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम भी सूर्य कुमार यादव एंड कंपनी को शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वैसे देखा जाए तो दोनों ही टीमों के खेलने का तरीका एक जैसा है, यही वजह है कि दोनों के बीच सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
ईडन गार्डंस में भारत ने 2011 से 2022 तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच में जीत और एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस मैदान पर भारत का जीत का रिकॉर्ड 85.71 प्रतिशत है। वहीं, इस फॉर्मेंट में इंग्लैंड ने ईडन गार्डंस में कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक मैच में जीत और एक मुकाबले में हार मिली है। इस मैदान पर इंग्लैंड का जीत का प्रतिशत 50 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में वापसी के लिए मोहम्मद शमी ने फॉलो किया सख्‍त डाइट प्‍लान, छोड़ दी अपनी सबसे पसंदीदा ‘बिरयानी’

वहीं, ओवरऑल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें इंग्लैंड को 11 मैच में जीत जबकि 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यानी क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में भारत को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिली है। ऐसे में 5 मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

ईडन गार्डंस की पिच रिपोर्ट-

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाने वाली इस पिच पर रन बरसे तो हैरानी की बात नहीं होगी। यहां बल्लेबाजों को खूब चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। हालाकि यह मुकाबला शाम को खेला जाएगा। ऐसे में ओस दोनों टीमों के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

काली मिट्टी की पिच होने की वजह से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इसके बाद स्पिनर्स का काम आसान हो जाता है। ईडन गार्डंस का आउटफील्ड काफी तेज है, जिसके चलते बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच एक मुकाबला खेला गया है। 2011 में दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

ईडन गार्डंस में टी-20 मैच रिकॉर्ड

कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए -11
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 5 बार
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 6 बार
टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते- 7 बार
टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते- 4 बार
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर- नाबाद 85 रन (मार्लन सैमुअल्स, वेस्टइंडीज), 2016
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/22 ( मुस्तफिजुर रहमान, बांग्लादेश), 2016
सर्वोच्च टीम स्कोर- 201/5 (पाकिस्तान) vs बांग्लादेश, 2016
न्यूनतम टीम स्कोर- 70 (बांग्लादेश) vs न्यूजीलैंड, 2016
सर्वोच्च रन चेज- 162/4 (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2022

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: कोलकाता में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.