क्रिकेट

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, टी-20 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

INDIA VS ENGLAND: T20 अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 07:26 pm

satyabrat tripathi

INDIA VS ENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित 5 मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं जबकि इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में है। मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम जहां घरेलू सरजमीं पर जीत के साथ शानदार शुरुआत करना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम भी मेजबान को शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं नजर, जिन पर टी-20 सीरीज में सभी की निगाहें टिकी होंगी।
वरुण चक्रवर्ती- भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2024 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्वप्निल वापसी की थी। वह उसी फॉर्म को बरकरार रखने को उत्सुक होंगे। 2024 में उन्होंने सिर्फ 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.53 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए थे। अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी शैली के साथ वरुण चक्रवर्ती हर मैच में विकेट ले सकते हैं, जिससे इंग्लैंड की योजनाओं को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

संजू सैमसन- एक अन्य भारतीय खिलाड़ी भी है, जिस पर सभी की नजर टिकी होगी। वह कोई और नहीं, बल्कि संजू सैमसन है। संजू सैमसन ने 2024 में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले वर्ष तीन शतक बनाए हैं, जिनमें से दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थे। शीर्ष क्रम में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और विकेटकीपर के रूप में उनकी अतिरिक्त भूमिका उन्हें भारतीय टीम का महत्वपूर्ण अंग बनाती है।
अर्शदीप सिंह– इंग्लैंड के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अर्शदीप सिंह भारत के मुख्य गेंदबाज होंगे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है। खास बात यह है कि इस गेंदबाज को 100 T20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय बनने के लिए सिर्फ पांच विकेट की जरूरत है। अर्शदीप ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 8.32 की इकॉनमी से कुल 95 विकेट चटकाए हैं।
जोस बटलर– जोस बटलर भारतीय टीम के लिए हमेशा से परेशानी का सबब रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर वह भारतीय पिचों से अच्छी तरह वाकिफ है। जोस बटलर 129 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.67 की औसत से 3389 रन बनाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 147.02 रहा है। जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 33.20 की औसत से कुल 498 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 83 रन है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को सौंपी अहम जिम्‍मेदारी

जैकब बेथेल- युवा जैकब बेथेल एक अच्छे बल्लेबाज होने के अलावा एक उपयोगी स्पिनर भी हैं। 21 वर्षीय यह खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में इंग्लैंड के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। जैकब बेथेल ने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 167.96 की स्ट्राइक रेट और 57.66 की औसत से कुल 173 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। T20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 62 रन है। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो उन्होंने 7 T-20 मैचों की एक पारी में गेंदबाजी का मौका मिला है, जहां उन्होंने सिर्फ 18 गेंदे फेंकी है और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, टी-20 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.