scriptIND vs BAN Test Squad: टेस्ट टीम से इन 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने किया बाहर, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज | IND vs BAN Test Squad ind vs ban test sqaud shreyas iyer mukesh kumar rajat patidar drops from india vs bangladesh test series virat kohli back | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Test Squad: टेस्ट टीम से इन 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने किया बाहर, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज

India vs Bangladesh Test Series 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 01:22 pm

Vivek Kumar Singh

INDIA Squad For BAN Test Series 2024
IND vs BAN Test 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। यहां तक कि बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश इस बार पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत आ रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू होने जा रही यह सीरीज रोमांचक साबित हो सकती है। इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली की वापसी हो गई है, जो पिछले टेस्ट सीरीज में रेस्ट पर थे। हालांकि इस टीम से 5 नाम नजरअंदाज कर दिए गए हैं।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज से विराट कोहली ने आराम लिया था। इसके अलावा श्रीकर भारत, देवदत्त पड़िकल, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। यह पाचों खिलाड़ी इस बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

पिछले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और आकाशदीप।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test Squad: टेस्ट टीम से इन 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने किया बाहर, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो