scriptIND vs BAN Test: वनडे वर्ल्ड कप में धुंआधार प्रदर्शन करने वाले इस स्टार गेंदबाज की होने जा रही है वापसी, जानें कब खेलेंगे पहला मैच | ind vs ban test series 2024 mohammed shami likely to return against india vs bangladesh test series 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Test: वनडे वर्ल्ड कप में धुंआधार प्रदर्शन करने वाले इस स्टार गेंदबाज की होने जा रही है वापसी, जानें कब खेलेंगे पहला मैच

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 11:15 pm

Vivek Kumar Singh

Mohammed Shami
IND vs BAN Test, Mohammed Shami: वनडे विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में जल्द वापसी की उम्मीद की जा रही है। शमी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। इसमें मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में (7-57) शानदार गेंदबाजी भी शामिल है।
वनडे विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी को दाहिनी एड़ी में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसके चलते उनको इस साल 2024 में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। वह क्रिकेट से कई महीनों से दूर रहे हैं। शमी अपनी चोट से काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शमी फिलहाल एनसीए में अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और पिछले महीने उन्होंने गेंदबाजी शुरू की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिट होने के बाद शमी ने धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाया है।

जुलाई में शमी ने शुरू किया था अभ्यास

इस महीने की शुरुआत में, श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। उनका लक्ष्य 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले भारत के पहले टेस्ट मैच में खेलना है, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकें।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test: वनडे वर्ल्ड कप में धुंआधार प्रदर्शन करने वाले इस स्टार गेंदबाज की होने जा रही है वापसी, जानें कब खेलेंगे पहला मैच

ट्रेंडिंग वीडियो