scriptIND vs BAN Test Series 2024: कानपुर में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह का आया रिएक्शन, गौतम गंभीर के लिए कही बड़ी बात | ind vs ban test series 2024 kanpur india beat bangladesh jay shah praised indian bowlers and head coach gautam gambhir | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Test Series 2024: कानपुर में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह का आया रिएक्शन, गौतम गंभीर के लिए कही बड़ी बात

Jay Shah Reaction on Test Series Win: टीम इंडिया ने कानपुर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर श्रृंखला पर कब्जा कर लिया और घरेलू धरती पर अपना दबदबा भी कायम रखा, जिसके बाद जय शाह ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 06:49 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN
Jay Shah Reaction on Test Series Win: रोहित ब्रिगेड ने कानपुर टेस्ट भी जीत लिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी। मेहमान टीम सीरीज के दोनों मुकाबलों में भारतीय धुरंधरों के आगे फ्लॉप रही। टीम इंडिया ने खेल के हर पैमाने पर बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में रौंद दिया । बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय थी। इस ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम को बधाई दी। टीम इंडिया ने कानपुर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर श्रृंखला पर कब्जा कर लिया और घरेलू धरती पर अपना दबदबा भी कायम रखा।

2 दिन धुलने के बाद भारत ने जीता मैच

भारत के लिए यह जीत एक अप्रत्याशित स्थिति से आई, जहां खराब मौसम और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल धुल गया। हालांकि, दो दिन का खेल समय शेष रहने पर टीम इंडिया का मैदान पर अलग अवतार दिखा। रोहित शर्मा और उनकी टीम ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की और ड्रॉ की ओर जाते हुए मैच का मुंह जीत की तरफ मोड़ दिया। इस जीत से भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत किया।

जय शाह ने गंभीर के लिए कही बड़ी बात

इस ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया के लिए जय शाह ने एक्स पर एक खास पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से सीरीज जीत ली। हमारे सभी गेंदबाजों (अश्विन, जडेजा और बुमराह) ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। जबकि, शुरू से ही हमारे बल्लेबाजों की मंशा और आक्रामकता ने टेस्ट मैच को परिभाषित किया! और अन्य बल्लेबाजों ने भारत को बढ़त दिलाने में शानदार प्रदर्शन किया। यह दृष्टिकोण इस बात का प्रतिबिंब है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में हमारी टीम भविष्य में और शानदार प्रदर्शन करेगी।”
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत नंबर 1 पर बरकरार है और उसकी स्थिति और मजबूत हो गई है। भारत पिछले 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और यह टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test Series 2024: कानपुर में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर जय शाह का आया रिएक्शन, गौतम गंभीर के लिए कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो