हालांकि इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रविंद्र जडेजा का बाहर होना तय है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा। ज्ञात हो कि जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही बाहर कर दिया गया है।
पत्नी के चुनाव प्रचार में व्यस्त रवींद्र जडेजा
घुटने की चोट के कारण पहले टी-20 विश्व कप और हाल ही में बांग्लादेश दौरे से बाहर होने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिलहाल अपनी फिटनेस से ज्यादा पत्नी के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जडेजा की पत्नी रिवाबा को भारतीय जनता पार्टी ने जामनगर (नॉर्थ) से आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए टिकट मिला है। अब ये देखने वाली बात है कि जडेजा चोट से उबरने के लिए रिहैब के लिए कब एनसीए जाते हैं और मैदान पर वापसी करते हैं।
यह भी पढ़े – संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से फिर बाहर करने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
सूर्यकुमार और सौरभ को रखा स्टैंडबाय पर
बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव के साथ सौरभ कुमार को स्टैंडबाय पर रखा है। स्पिनर सौरभ कुमार बांग्लादेश में भारत-ए टीम का हिस्सा रहेंगे। जबकि सूर्यकुमार यादव फिलहाल न्यूजीलैंड में एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे के बाद उन्हें आराम दिया जाएगा। हालांकि रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े – भारत की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे रद्द