अभ्यास मैच में लगी थी चोट
बता दें कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान 30 नवंबर को कप्तान तमीम इकबाल को चोट लग गई थी। चोट की वजह से तमीम को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। माना जा रहा है कि तमीम पहले टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दो वनडे 4 और 7 दिसंबर को ढाका तो तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – केएल राहुल छिपा रहे थे शादी की तारीख, बीसीसीआई के अधिकारी ने खोल दिया राज
तस्कीन पहले ही हो चुके हैं बाहर
ज्ञात हो कि बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ दर्द के कारण पहले ही ढाका में होने वाले पहले वनडे से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को वनडे टीम में शामिल किया गया है। यहां बता दें कि तस्कीन अहमद बांग्लादेश टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन, यासिर अली, महमुद्दुलाह रियाद, आसिफ हुसैन, मेहंदी हसन, शाकिब अल हसन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), नासम अहमद और शरीफुल इस्लाम।
यह भी पढ़े – आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव, अब 11 नहीं इतने खिलाड़ी खेल सकेंगे एक टीम में