scriptIND vs BAN: रिंकू सिंह मांग-मांग कर थक गए, लेकिन कोहली ने उन्हें नहीं! शाकिब अल हसन को दिया ये खास तोहफा | IND vs BAN 2nd test kanpur virat kohli gift a sign bat to shakib al hasan after the match india vs bangladesh test series | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: रिंकू सिंह मांग-मांग कर थक गए, लेकिन कोहली ने उन्हें नहीं! शाकिब अल हसन को दिया ये खास तोहफा

विराट कोहली शाकिब अल हसन से गले मिले और उन्हें एक खास तोहफा दिया। उन्होंने शाकिब को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया। इस बैट पर कोहली ने अपना साइन भी किया था।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 08:25 am

Siddharth Rai

Virat Kohli gift a sign bat to Shakib Al Hasan: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित इस मुक़ाबले को भारत ने सात विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर दी। यह मैच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट मुक़ाबला था।
शाकिब अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलना चाहते हैं। लेकिन बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथलपुथल और बवाल के चलते वह हालत ठीक नहीं है और लोग अवामी लीग के नेताओं से नाराज़ हैं। शाकिब एक राजनेता भी हैं ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सुरक्षा की गारंटी देने से माना कर दिया है। ऐसे में कानपुर टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।
इस जीत के बाद भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली शाकिब अल हसन से गले मिले और उन्हें एक खास तोहफा दिया। उन्होंने शाकिब को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया। इस बैट पर कोहली ने अपना साइन भी किया था। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान रिंकू सिंह कई बार विराट से उनका बल्ला मांगते हुए दिखाई दिये थे।
हालांकि विराट ने उन्हें एक बल्ला दिया था। लेकिन वह टूट गया था। ऐसे में रिंकू दोबारा कोहली के पास बैट मांगने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद कोहली ने उन्हें यह कहकर भागा दिया था कि मैं क्या करूं। शाकिब ने टी20 से भी संन्यास ले लिया है। शाकिब अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले सकते हैं।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए हैं। वहीं 247 वनडे में 7570 रन बनाए और 317 विकेट झटके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 कि बात करें तो बांग्लादेशी दिग्गज ने 129 मैचों में 149 विकेट झटके और 2551 रन भी बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: रिंकू सिंह मांग-मांग कर थक गए, लेकिन कोहली ने उन्हें नहीं! शाकिब अल हसन को दिया ये खास तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो