कुलदीप अपने आखिरी टेस्ट में बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मार्च 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस टेस्ट में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ग्रीन पार्क कुलदीप यादव का घरेलू मैदान है और टीम प्रबंधन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। टीम प्रबंधन सिराज को आराम दे सकता है, जिससे उन्हें पूरी तरह से फिट होने का मौका मिल सके। सिराज ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट चटकाए थे। आखिरी कानपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने झटके थे 17 विकेट
भारतीय
क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीतने से चूक गई थी। इस टेस्ट में भारतीय टीम तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ खेलने उतरी थी। तीनों स्पिनरों ने मैच में कुल 17 विकेट चटकाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप।