scriptIND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग XI तय! कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर | ind vs ban 2nd test kanpur team india playing xi kuldeep yadav in mohammed siraj out | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग XI तय! कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के साथ दूसरा और आखिरी मुकाबला कल 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी तय है।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 12:08 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test: पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम कल 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की अंतिम एकादश में वापसी तय है। दरअसल, ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतरने का प्‍लान बना रही है, ताकि कानपुर टेस्‍ट जीतकर सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया जा सके। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

कुलदीप अपने आखिरी टेस्ट में बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मार्च 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस टेस्ट में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ग्रीन पार्क कुलदीप यादव का घरेलू मैदान है और टीम प्रबंधन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर

बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। टीम प्रबंधन सिराज को आराम दे सकता है, जिससे उन्हें पूरी तरह से फिट होने का मौका मिल सके। सिराज ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें

Women’s T20 World Cup 2024: महज 113 रुपये से शुरू होंगी टिकटों की कीमतें, जानें बुकिंग का प्रोसेस

आखिरी कानपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने झटके थे 17 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीतने से चूक गई थी। इस टेस्ट में भारतीय टीम तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ खेलने उतरी थी। तीनों स्पिनरों ने मैच में कुल 17 विकेट चटकाए थे।

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में भारत की संभावित प्‍लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग XI तय! कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो