scriptभारत ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीतकर रचा इतिहास, कानपुर टेस्‍ट में ध्‍वस्‍त किए ये 10 बड़ेे कीर्तिमान | ind vs ban 2nd test day 5 highlights kanpur test team india stats and records | Patrika News
क्रिकेट

भारत ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीतकर रचा इतिहास, कानपुर टेस्‍ट में ध्‍वस्‍त किए ये 10 बड़ेे कीर्तिमान

IND vs BAN 2nd Test Records: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्‍ट में टीम इंडिया ने चौथे दिन जान फूंककर 5वें दिन शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 03:05 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test Records
IND vs BAN 2nd Test Records: भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्‍ट 8 सेशन बारिश से धुलने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में नई जान फूंक दी। भारत ने मैच के चौथे दिन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए जीत की उम्‍मीद जगाई और 5वें और आखिरी दिन बांग्‍लादेश का बिस्‍तर 146 रन पर समेटने के बाद महज 95 रन के टारगेट को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ये लगातार 18वीं टेस्‍ट सीरीज जीत है। इसके अलावा इस मैच में भारत ने कई अन्‍य बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर-

घर पर लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले

18* – भारत (2013 – 2024)

10 – ऑस्ट्रेलिया (1994-2000)

10 – ऑस्ट्रेलिया (2004-2008)

8 – वेस्टइंडीज (1976-1986)

8 – न्यूज़ीलैंड (2017-2020)

टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार 

11 – मुथैया मुरलीधरन 

11 – रविचंद्रन अश्विन 

9 – जैक्स कैलिस 

8 – सर रिचर्ड हेडली 

8 – इमरान खान 

8 – शेन वार्न

टेस्ट में सबसे ज़्यादा जीत

414 – ऑस्ट्रेलिया

397 – इंग्लैंड

183 – वेस्टइंडीज

180 – भारत

179 – दक्षिण अफ़्रीका

टेस्ट जीतने के लिए सबसे कम गेंदें खेली गईं (दोनों पारियां मिलाकर)

276 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1935
281 – भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका, केप टाउन, 2024

300 – दक्षिण अफ़्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे, केप टाउन, 2005

312 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

327 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका, मेलबर्न, 1932
यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में रचा इतिहास, तोड़ा मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन-रेट एक टेस्ट में (दोनों पारियों को मिलाकर)

7.36 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

6.80 – दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005

6.73 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022
6.43 – इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, लॉर्ड्स, 2023

5.73 – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2005

2 दिन में टेस्ट जीत

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, डुनेडिन, 1955

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, हेडिंग्ले, 1958

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2000
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन, 2001

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, वेलिंगटन, 2019

न्यूजीलैंड बनाम भारत, साउथेम्प्टन, 2021

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2022

भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

भारत में टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन-रेट

4.39 – भारत बनाम बांग्‍लादेश, कानपुर, 2024
4.13 – भारत बनाम श्रीलंका, चेन्नई, 1982

4.12 – भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, राजकोट, 2018

4.10 – भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, मुंबई WS, 2013

4.01 – भारत बनाम बांग्‍लादेश, कोलकाता, 2019

4.00 – भारत बनाम अफगानिस्‍तान बेंगलुरु, 2018

टेस्ट की दोनों पारियों में स्‍ट्राइक रेट 50 से ज़्यादा स्कोर (भारत)

55(46) और 55(55) – वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्‍टइंडीज, दिल्ली, 2011

72(51) और 51(45) – यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल के अब 2024 में टेस्ट में 929 रन हो गए हैं, जो किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। वह 23 साल की उम्र से पहले इस प्रारूप में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने सुनील गावस्कर (1971 में) के 918 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

एक पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। भारत एक ही पारी में सबसे तेज 50, 100, 150, 200  और 250 रन बनाने के सभी रिकॉर्डों को ध्‍वस्‍त कर दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत ने सबसे ज्‍यादा घरेलू सीरीज जीतकर रचा इतिहास, कानपुर टेस्‍ट में ध्‍वस्‍त किए ये 10 बड़ेे कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो