scriptIND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के उड़ाए होश, अब कपिल देव और जहीर के क्लब में शामिल हुए बुमराह | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के उड़ाए होश, अब कपिल देव और जहीर के क्लब में शामिल हुए बुमराह

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का ही कमाल था कि बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई और भारत ने 227 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 04:09 pm

satyabrat tripathi

IND vs BAN 1st Test: जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 400 विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश के चार विकेट झटक हासिल की। उनकी घातक गेंदबाजी का ही कमाल था कि बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई और भारत ने 227 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने शदमान इस्लाम (2), मुशफिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को सस्ते में पवेलियन भेजा। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 400 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजः (टेस्ट+वनडे+ टी20)
कपिल देव – 687 विकेट (448 इनिंग)
जहीर खान- 597 विकेट (337 इनिंग)
जवागल श्रीनाथ- 551 विकेट (348 इनिंग)
मोहम्मद शमी- 448 विकेट (245 इनिंग)
ईशांत शर्मा- 434 विकेट (280 इनिंग)
जसप्रीत बुमराह- 401 विकेट (227 इनिंग)

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के उड़ाए होश, अब कपिल देव और जहीर के क्लब में शामिल हुए बुमराह

ट्रेंडिंग वीडियो