
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट झटके हैं।
IND vs AUS WC 2023 Final: किक्रेट विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में बाएं हाथ के ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया। इसके अलावा लाबुशेन ने 58 रन बनाए। इस मैच में शुरूआत से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के ऊपर दबदबा बनाए रखा।
ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप का छठा खिताब रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस रनरेट को आसानी से चेज कर लिया है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट का गोल्डन बॉल मोहम्मद शमी के नाम रहा है।
7 मैचों में 24 विकेट झटके
वहीं, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। शमी ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 7 मैचो में 24 विकेट लिए हैं। सिर्फ इतना ही, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे मैच में 7 विकेट लेकर शमी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।
Updated on:
19 Nov 2023 10:27 pm
Published on:
19 Nov 2023 10:26 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
