पाकिस्तान छोड़ ऑस्ट्रेलिया हुए शिफ्ट
यहां बता दें कि 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था। इसके बाद उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए। उन्होंने सबसे पहले न्यू साउथ वेल्स के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया। जहां उस्मान ने शानदार प्रदर्शन के बूते जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बना ली।
यह भी पढ़े – सूर्यकुमार के पास तीसरे टी20 में इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा रन
उस्मान ख्वाजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 13 शतक के साथ 4162 रन बनाए हैं। वहीं, 40 वनडे मैच में 1554 रन और 9 टी20 मैच में 241 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े – IND vs NZ: टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जानें कौन किस पर भारी