scriptIND vs AUS: ‘पिच देखकर घबरा गई थी टीम इंडिया’, हार के बाद ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर | IND vs AUS: Sunil gavaskar says Indian batsman was afried of pitch lost indore match | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ‘पिच देखकर घबरा गई थी टीम इंडिया’, हार के बाद ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

IND vs AUS: गावस्कर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। वे पिच से तालमेल नहीं बैठा सके। उन्होंने पिच को खुद पर हावी होने दिया। यह वह पिच थी जो उनके दिमाग से खेल रही थी, दूसरी पारी में तो और भी ज्यादा पिच का खौफ था।

Mar 03, 2023 / 04:04 pm

Siddharth Rai

gavaskar.png

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि मेजबान टीम को पर्याप्त रन नहीं मिले, उनके मन में पिच को लेकर काफी सारी बातें घूम रही थी। चार मैचों की सीरीज में पिच की स्थिति ने सुर्खियां बटोरी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से औसत रेटिंग हासिल करने वाले नागपुर और दिल्ली टेस्ट के लिए पिच पर काफी कमेंट्स हुए।

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन से हराया था और दूसरा मैच तीन दिन के अंदर 6 विकेट से हार गया था। हालांकि, भारत ने इंदौर में तीसरे टेस्ट में स्पिन आक्रमण के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की श्रृंखला में वापसी करने और इसे 1-2 करने की अनुमति दी।

गावस्कर ने स्टार से कहा, पहले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए। नागपुर में रोहित शर्मा के अलावा उन्हें पर्याप्त रन नहीं मिले। जब आप मैच में पर्याप्त रन नहीं बनाते हैं, तो उनकी बल्लेबाजी में थोड़ी अस्थिरता होती है। उन्होंने आगे कहा, भारतीय बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। वे पिच से तालमेल नहीं बैठा सके। उन्होंने पिच को खुद पर हावी होने दिया। यह वह पिच थी जो उनके दिमाग से खेल रही थी, दूसरी पारी में तो और भी ज्यादा पिच का खौफ था।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत को सिर्फ 109 रन पर समेट दिया गया, जहां ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मैथ्यू कुहनमैन ने अपना पहला पांच विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा आठ विकेट लेने का कारनामा पूरा किया और भारत को 169 रनों पर ऑलआउट कर 76 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में जीत की कगार पर खड़ा कर दिया।

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारत पर नौ विकेट से जीत दिलाने के लिए क्रमश: नाबाद 49 और 28 रनों की पारी खेली। अपनी पसंदीदा टीम की हार देखने के बाद, प्रशंसकों ने रोहित शर्मा की टीम की भी खिंचाई की, जबकि कई लोगों ने महसूस किया कि ऋषभ पंत की मौजूदगी भारत को मैच बचाने में मदद कर सकती थी।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, इंदौर में अत्यधिक टर्निग विकेट बनाने की कोशिश में भारत का अंत अच्छा नहीं रहा। एक अन्य प्रशंसक ने कहा, मैच इतनी जल्दी खत्म हो गया, जैसे फिल्म इंटरवल से पहले खत्म हो गई। एक अन्य यूजर ने कहा, हम बहुत कुछ कह रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी स्पिन आक्रमण के खिलाफ बहुत अच्छे हैं, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? हाल के वर्षों में कई विरोधाभासी उदाहरण सामने आए हैं। शायद हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि अब ऐसा नहीं है।

2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को याद करते हुए, जहां ऋषभ पंत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया, जिसने भारत के लिए उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाई थी। एक प्रशंसक ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज की मौजूदगी भारत के लिए मैच बचा सकती थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ‘पिच देखकर घबरा गई थी टीम इंडिया’, हार के बाद ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर

ट्रेंडिंग वीडियो