क्रिकेट

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ पहुंचे, पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे भारत की कमान

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार पर्थ पहुंच गए हैं। हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से चूक गए थे। रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से एक बार फिर भारत की कप्तानी करेंगे।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 02:26 pm

lokesh verma

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार पर्थ पहुंच गए हैं। हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से चूक गए थे। उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जहां टीम इंडिया ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड के साथ मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल रखा है। अगर कुछ अप्रत्‍याशित नहीं हुआ तो पर्थ टेस्‍ट में भारत की जीत पक्‍की है। इसके बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्‍ट एडिलेड में खेलेगी।

लंबी यात्रा के बाद पर्थ पहुंचे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए और एक लंबी यात्रा के बाद आखिरकार पर्थ पहुंच गए है। रोहित का प्राथमिक उद्देश्य अपना अभ्यास फिर से शुरू करना होगा। दूसरे टेस्‍ट से पहले 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारत ए कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। यह देखना होगा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें

शस्वी जायसवाल ने जब-जब जड़ा शतक… तब-तब क्‍या रहा टेस्‍ट मैच का नतीजा, जानें

दमदार प्रदर्शन करने पर होगी रोहित शर्मा की निगाहें

अभ्‍यास मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड में पिंक बॉल डे एंड नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। रोहित एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे और मेहमान टीम की अगुआई करेंगे। रोहित को भी टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वह टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में दमदार प्रदर्शन करके रिकॉर्ड को सही साबित करने के लिए बेताब होंगे।

#BGT2025 में अब तक

jabalpur : झाड़ू लगाने की नौकरी, नगरनिगम की कुर्सियों में बैठा दिए गए सफाई संरक्षक

IND vs AUS: भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रन का लक्ष्य

IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले क्रिकेटर

IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ पहुंचे, पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे भारत की कमान

IND vs AUS 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने खोल दिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के धागे, ये 8 बड़े रिकॉर्ड किए चकनाचूर

IND vs AUS 1st Test: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, दिग्‍गजों के इस खास क्‍लब में एंट्री

Cheating : जिला परियोजना प्रबंधक ने ढाई लाख की मशीन 10 लाख रुपए में खरीदी

AUS vs IND, 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा, ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा

Jabalpur High Court : प्रदेश के वकीलों को राहत, हाई कोर्ट ने माफी स्वीकारी, अवमानना का मामला खत्म

Textile park : यहां हैं देश के बेस्ट कारीगर, जरुरत बन गया टैक्सटाइल्स पार्क

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ पहुंचे, पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे भारत की कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.