दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस मां मारिया की अंत समय में देखभाल के लिए दिल्ली टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। पिछले सप्ताह ही स्तन कैंसर से उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम काली पट्टी बांधकर खेली थी। कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने भी कहा था कि कमिंस अब वापस भारत नहीं लौटेंगे। वह परिवार के साथ हैं, जो बेहद कठिन हालात का सामना कर रहा है।
विश्व कप के लिहाज से अहम सीरीज
बता दें कि पैट कमिंस ने 2022 में ही एरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद वनडे टीम की कमान संभाली थी। हालांकि वह अभी तक ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए सिर्फ दो वनडे मैच में ही टीम का नेतृत्व कर सके हैं। 17 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज कंगारू टीम के लिए अहम है। क्योंकि इस साल के आखिर मेंं भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
अब ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, ट्रैविस हेड, शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई
यह भी पढ़े – भारत-पाकिस्तान से भी बड़े दुश्मन हैं ये दोनों देश, मैच के दौरान अलग-अलग बैठेंगे दर्शक