scriptIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने के बाद मोहम्मद शमी ने BCCI से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला | IND vs AUS: Mohammed shami apologized to bcci and fans after not selected in team india squad for border gavaskar trophy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने के बाद मोहम्मद शमी ने BCCI से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

शमी को आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। वह इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए थे।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 04:48 pm

Siddharth Rai

Mohammed Shami, India vs Australia test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवम्बर के अंत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद शमी ने बीसीसीआई से मांगी मांगते हुए एक बयान जारी किया है।
शमी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वे जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शमी ने लिखा, ‘मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई से माफी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा।’
बता दें कि शमी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि वो ऑस्ट्रेलियाई टूर के लिए तैयार हैं। लेकिन अब उनके नए बयान से यह स्पष्ट है कि उन्होंने पूरी फिटनेस शायद हासिल नहीं की है। शमी को टीम में शामिल करने पर फैसला तभी लिया जाएगा, जब यह तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने के बाद मोहम्मद शमी ने BCCI से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो