पिछले दो मुकाबले रहे भारत के नाम
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट 26 से 29 दिसंबर के बीच ही 2020 में खेला गया था, जिसमें भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 26 से 30 दिसंबर 2018 को हुई थी, उस टेस्ट में भारतीय टीम ने 137 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। जबकि 10 साल पहले यहां दोनों देशों के बीच 26 से 30 दिसंबर 2014 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था। हालांकि इससे पहले 2011 में खेला गया टेस्ट भारत 122 रन से हार गया था। इस तरह 10 साल से मेलबर्न में भारत अजेय है।मेलबर्न में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने जहां चार टेस्ट जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 टेस्ट अपने नाम किए और दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 4 बार जीत 1977, 1982, 2018 और 2020 में हासिल की है। यहां भारत 2011 के बाद से कोई टेस्ट नहीं हारा है। यह भी पढ़ें