scriptIND vs AUS, BGT 2024: रिकी पोंटिंग को मिला रवि शास्त्री से करारा जवाब, बताया इस बार कैसे कंगारू टेकेंगे भारत के सामने घुटने | ind vs aus border gavaskar trophy 2024 ravi shastri prediction for team india winning 4 match test series against australia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS, BGT 2024: रिकी पोंटिंग को मिला रवि शास्त्री से करारा जवाब, बताया इस बार कैसे कंगारू टेकेंगे भारत के सामने घुटने

India vs Australia Test 2024: रिकी पोंटिंग ने Border Gavaskar Trophy 2024 में ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत की भविष्यवाणी की थी।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 04:00 pm

Vivek Kumar Singh

BGT IND vs AUS 2024
IND vs AUS Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले हर बार की तरह, इस बार भी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। नवंबर में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग के बाद रवि शास्त्री का बयान भी सामने आया है। पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूरे विश्वास के साथ भविष्यवाणी की है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया पर अपना हालिया दबदबा जारी रखेगा। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती।

शास्त्री का बयान, हैट्रिक लगाएगा हिंदुस्तान

इस साल नवंबर में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले शास्त्री का मानना ​​है कि पैट कमिंस की टीम की कड़ी चुनौती के बावजूद भारत जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक होने वाली है।” ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2015 में जीती थी, और पिछले साल द ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर उन्होंने कुछ हद तक इसका बदला लिया, लेकिन ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की संभावना ने उनकी इच्छा को और बढ़ा दिया है।
शास्त्री ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए ‘प्यासा’ होगा, जो अपने घरेलू मैदान पर भारत के हाथों मिली हार की यादों को मिटाने की हर मुमकिन कोशिश और कड़ी मेहनत करेगा। भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है, और ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। यही कारण है कि पिछले पांच से आठ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बीच आमना-सामना का हर कोई इंतजार करता है।”
शास्त्री ने आगे कहा, “यह एक शानदार श्रृंखला होगी और भारत के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका है, क्योंकि उनके गेंदबाज फिट हैं। अगर वे अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं।” इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के पक्ष में 3-1 से सीरीज जीतने की भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि, शास्त्री अडिग हैं और उन्होंने भारत की शानदार गेंदबाजी लाइनअप और बल्लेबाजी क्रम की मजबूती को एक और सीरीज जीत की दिशा में अहम कारक बताया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS, BGT 2024: रिकी पोंटिंग को मिला रवि शास्त्री से करारा जवाब, बताया इस बार कैसे कंगारू टेकेंगे भारत के सामने घुटने

ट्रेंडिंग वीडियो