टीम इंडिया दो स्पिन ट्रैक पर जीत हासिल करने के बाद तीसरे स्पिन ट्रैक पर हार गई है। तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का दबदबा रहा। नाथन लायन ने 11 विकेट हासिल कर कंगारू टीम की सीरीज में वापसी कराई है। ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग-11 से 2 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं।
4 पारियों में सिर्फ 42 रन ही बना सके अय्यर
अहमदाबाद टेस्ट में जिन दो खिलाड़ियों पर गाज गिरने वाली है। श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत काे चौथे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, मौजूदा सीरीज के दो मैचों की 4 पारियों में से एक में भी 30 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दिल्ली टेस्ट में अय्यर ने 4 और 12 रन बनाए थे। जबकि इंदौर में 0 और 26 रन की पारी खेल सके। इस तरह 4 पारियों में वह सिर्फ 42 रन ही बना सके हैं।
यह भी पढ़े – आईसीसी ने इंदौर की पिच को दिया खराब का दर्जा, तीन डिमेरिट अंक दिए
केएस भरत भी रहे फ्लॉप
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की बात करें तो वह विकेट के पीछे सफल रहे हैं। लेकिन, बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट की 5 पारियों में से किसी में भी वह 25 रन का आकड़ा भी नहीं छू सके हैं। नागपुर में उन्होंने महज 8 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली में 6 और 23 रन की पारी खेली थी। जबकि इंदौर टेस्ट में 17 और 3 रन की पारी खेली थी। माना जा रहा है उनके स्थान पर ईशान किशन को तो श्रेयस के स्थान पर सूर्यकुमार की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़े – महिला प्रीमियर लीग का आगाज आज से, जानें मुंबई और गुजरात की प्लेइंग इलेवन