क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बदल जाएगी भारत की प्‍लेइंग 11, जानें कौन करेगा ओपनिंग

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में कई खिलाडि़यों की वापसी हो रही है। ऐसे में भारत की प्‍लेइंग 11 पूरी तरह बदल जाएगी। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि ओपनिंग कौन करेगा?

Sep 26, 2023 / 11:14 am

lokesh verma

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बदल जाएगी भारत की प्‍लेइंग 11, जानें कौन करेगा ओपनिंग।

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्‍ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्‍लीन स्विप के इरादे से उतरेगी तो वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आखिरी मुकाबला जीतकर इज्‍जत बचाने के लिए उतरेगी। इस मुकाबले में भारत की करीब आधी टीम बदल जाएगी। शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 के कारण नहीं खेलेंगे। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग के लिए उतरेगा?

रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। वह अभी तक नंबर-5 पर खेल रहे थे। उन्‍होंने एशिया कप के फाइनल में भी गिल के साथ ओपनिंग की थी और भारत को श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई थी। हालांकि उस मुकाबले में भारत को बड़ा लक्ष्‍य नहीं मिला था।

राजकोट में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी। वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या भी शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में वापसी करेंगे। शार्दुल को आखिरी वनडे के लिए आराम दिया गया है। इसके साथ ही विराट कोहली की भी प्‍लेइंग इलेवन में वापसी होगी। उन्‍हें सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा



तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन/मोहम्‍मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें

अश्विन को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका, BCCI ने ऑलराउंडर की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बदल जाएगी भारत की प्‍लेइंग 11, जानें कौन करेगा ओपनिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.