रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। वह अभी तक नंबर-5 पर खेल रहे थे। उन्होंने एशिया कप के फाइनल में भी गिल के साथ ओपनिंग की थी और भारत को श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई थी। हालांकि उस मुकाबले में भारत को बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था।
राजकोट में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी। वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या भी शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में वापसी करेंगे। शार्दुल को आखिरी वनडे के लिए आराम दिया गया है। इसके साथ ही विराट कोहली की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।