क्रिकेट

IND vs AUS: भारत के लिए एडिलेड में चुनौती नहीं आसान, 76 साल में जीते सिर्फ इतने टेस्ट मैच, जानें ताकत और कमजोरी

IND vs AUS: भारतीय टीम ने एडिलेड में पहला टेस्ट 1948 में खेला था, तब से भारत को 13 में से सिर्फ दो टेस्ट जीत नसीब हुई है। टीम इंडिया को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे पुरानी कड़वी यादों से उबरना होगा।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 08:34 am

lokesh verma

IND vs AUS: भारतीय टीम भले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीत गई है लेकिन एडिलेड में पिंक बॉल की चुनौती उसके लिए आसान नहीं होगी। शुक्रवार से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा। भारतीय टीम का एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला था और 76 साल के इतिहास में भारत को 13 में से सिर्फ दो टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है। आठ मैचों में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है, जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं।

36 रन पर आउट होने के खौफ को भुलाना होगा

टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में आखिरी बार 2020 में टेस्ट मैच खेला था। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी और उसे आठ विकेट से हार मिली थी। टीम इंडिया को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 36 रन पर आउट होने के खौफ से उबरना होगा। टीम इंडिया ने एडिलेड में 2003 और 2018 में जीत हासिल की है। 

कंगारुओं पर पहली जीत का इंतजार

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में पहली जीत का इंतजार भी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट 2020 में खेला था और उसे हार मिली है। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल से पहली हार इसी साल वेस्टइंडीज से मिली है। ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से प्रेरणा ले सकती है।

बारिश डाल सकती है खलल

एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह यहां कुछ बेमौसम बारिश हुई है। शुक्रवार को यहां आंधी-तूफान आने और बारिश होने की संभावना है। हालांकि उसके बाद मौसम साफ रहेगा।
यह भी पढ़ें

आज BCCI और PCB संग बैठक में अंतिम निर्णय लेंगे ICC चेयरमैन जय शाह

बैलेंस पिच बनाने की कोशिश : क्यूरेटर

एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने कहा कि उनकी कोशिश ऐसी पिच तैयार करने पर है जो बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों के लिए अच्छी हो। उन्होंने कहा, पिच पर करीब छह मिलीमीटर घास छोड़ी गई है, जो पिंक कूकाबुरा गेंद की स्थिति को सही बनाए रखने के लिए जरूरी है। उम्मीद है कि यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को रास आएगी।

विराट कर सकते हैं डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 10 शतक (सभी प्रारूपों में) लगा चुके हैं। यदि वह एक शतक लगा देते हैं तो किसी एक टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सर्वाधिक 11 शतक लगाने के ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में यह कमाल किया है। वहीं, विराट ने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक टेस्ट और तीन वनडे शतक लगाए हैं। 

बुमराह टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत

बुमराह ने पहले टेस्ट में मैच में 8 विकेट झटके थे। पर्थ टेस्‍ट मैच की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। लाल गेंद के मुकाबले पिंक बॉल ज्यादा समय तक स्विंग होती है। ऐसे में बुमराह पर काफी दारोमदार रहेगा।

#BGT2025 में अब तक

रोहित शर्मा का वजन बहुत ज़्यादा है, वह सिर्फ सपाट ट्रैक पर ही… इस पूर्व क्रिकेटर ने उड़ाया भारतीय कप्तान का मजाक

IND vs AUS 3rd Test Gabba Weather Forecast: क्‍या बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्‍ट्रेलिया गाबा टेस्ट? पांचों दिन बारिश को लेकर बड़ा अपडेट

इस दिग्गज की सलाह मानी तो ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाएगी टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल से इस कदर रोहित शर्मा हुए नाराज, उन्हें छोड़कर चली गई टीम इंडिया की बस

IND vs AUS: खराब तेज गेंदबाजी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, पिछले 5 मैचों के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव

IND vs AUS: …तो क्‍या WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया? भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

WTC Final Scenario: भारत और श्रीलंका खेल सकते हैं WTC का फ़ाइनल, बस पाकिस्तान को करना होगा ये काम

IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप भारतीय कप्तान को मिला दिग्‍गज त्रिमूर्ति का साथ, बोले- फॉर्म के लिए बस करें ये काम

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत के लिए एडिलेड में चुनौती नहीं आसान, 76 साल में जीते सिर्फ इतने टेस्ट मैच, जानें ताकत और कमजोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.