scriptIND vs AUS: बारिश से धुल सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट | ind vs aus 2nd odi likely to be washed out rain indore holkar stadium weather india vs australia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: बारिश से धुल सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 2nd ODI Weather Forecast : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इस मुकाबले को लेकर मौसम का अपडेट सामने आ रहा है।

Sep 23, 2023 / 03:18 pm

lokesh verma

ind-vs-aus-2nd-odi-likely-to-be-washed-out-rain-indore-holkar-stadium-weather-india-vs-australia.jpg

बारिश से धुल सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट।

IND vs AUS 2nd ODI Weather Forecast : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मोहाली में आस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया केएल राहुल की कप्‍तान में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, आस्‍ट्रेलियाई टीम की निगाहें दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी पर होंगी। लेकिन, इस मुकाबले को लेकर मौसम का अपडेट सामने आ रहा है। आइये जानते हैं इस मैच के दौरान इंदौर के मौसम का हाल कैसा रहेगा?

दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ये अहम मुकाबला बारिश से धुल सकता है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान भारी बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि बारिश से निपटने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से पहले ही खास इंतजाम किए गए हैं।

बारिश और तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 24 सितंबर को मैच के दौरान आसमान में बादल की आवाजाही जारी रहेगी। सुबह के समय जहां इंदौर में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं शाम के समय बादलों की गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है।

यह भी पढ़ें

विश्व कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का ऐलान, जानें कहां होगी भारत-पाक की भिड़ंत



बारिश ने निपटने के खास इंतजाम

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने पहले कुछ खास इंतजाम कर लिए हैं। संघ के मीडिया प्रबंधक ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैच पर बारिश का साया है। इसलिए हमने स्टेडियम से जल निकासी के तंत्र में सुधार किया है। इसके अलावा बारिश के दौरान पिच और मैदान को ढकने के लिए भी नए कवर्स खरीदे हैं।

यह भी पढ़ें

सूर्या ने 19 मैच के बाद जड़ा शानदार अर्धशतक तो वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: बारिश से धुल सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो