दरअसल, नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री बॉक्स में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ की आपस में भिड़ंत हो गई। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 177 रनों पर ढेर कर दिया, मार्क वॉ बर्दाश्त नहीं कर सके।
ऑन एयर जमकर बहसबाजी
टी ब्रेक के बीच दिनेश कार्तिक और मार्क वॉ आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच ऑन एयर जमकर बहसबाजी हुई। दिनेश कार्तिक ने मार्क वॉ से कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया इस टेस्ट में केवल एक बार बल्लेबाजी करेगी। इस पर मार्क वॉ ने जवाब देते हुए कहा कि डीके हम इस बारे में आगे देखेंगे कि क्या होता है। यह आसान नहीं है। यह मैदान पर जाकर सीधे रन बनाने जैसा बिल्कुल भी नहीं है।
यह भी पढ़े – इस बल्लेबाज ने रणजी में 23 चौके और 3 छक्कों के साथ ठोका दोहरा शतक
कार्तिक ने दिय करारा जवाब
वहीं, कार्तिक ने करारा जवाब देते हुए कहा कि ये पिच उतनी भी मुश्किल नहीं है, जितना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इसे बनाया है। फिर मार्क वॉ ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तक दोनों ही टीमों के बल्लेबाज पिच पर बैटिंग नहीं करते तब तक कुछ जज नहीं करें। कुछ भारतीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तुलना में अच्छे नहीं हैं। मुझे नहीं पता कि किन दो का औसत 60 से अधिक है।
यह भी पढ़े – जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, मैच रेफरी ने कप्तान रोहित और टीम मैनेजर को किया तलब