scriptराहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई नागपुर की घास वाली पिच, ऐन मौके पर बदलवाई गई | ind vs aus 1st test coach rahul dravid chanhed pitch for the 1st test nagpur | Patrika News
क्रिकेट

राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई नागपुर की घास वाली पिच, ऐन मौके पर बदलवाई गई

IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले पिच को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस अहम मुकाबले के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जो पिच तैयार की पिच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कतई भी पसंद नहीं आई। अब इसे बलद दिया गया है।

Feb 07, 2023 / 08:57 am

lokesh verma

ind-vs-aus-1st-test-coach-rahul-dravid-chanhed-pitch-for-the-1st-test-nagpur.jpg

राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई नागपुर की घास वाली पिच, ऐन मौके पर बदलवाई गई।

IND vs AUS 1st Test Pitch : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सीरीज को लेकर दोनों टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसलिए दोनों ही टीम अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं, मैच से पहले पिच को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अहम मुकाबले के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जो पिच तैयार की गई थी। वह टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कतई भी पसंद नहीं आई। सूत्रों की मानें तो पिच पर घास थी। द्रविड़ के ऐतराज करने पर उसकी जगह पास की ही दूसरी पिच को पहले टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कोच राहुल द्रविड़ की आपत्ति के बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच के साथ ही कई बदलाव किए हैं। पिच बदलने के कारण साइट स्क्रीन की पोजिशन भी चेंज करनी पड़ी है। इसके साथ ही लाइव प्रसारण के लिए लगाए गए कैमरों की पोजिशन भी बदली गई है। माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में पिच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसा ट्रैक बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि पहले दिन से ही गेंदबाजों को मदद मिल सके।

टर्निंग विकेट नहीं था

मीडिया सूत्रों की मानें तो पहले टेस्ट मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने जाे पिच तैयार की थी, वह स्पिनरों की मददगार नजर नहीं आ रही थी। टीम इंडिया को घर में ऐसी पिच ज्यादा पसंद हैं, जो पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद करे। कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का निरीक्षण किया तो उन्हें लगा कि विकेट टीम इंडिया के मुफीद नहीं है। इस पर द्रविड़ ने पास वाली पिच को तैयार करने के निर्देश जारी किए।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने किया उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान

जब गांगुली के निर्देश के बावजूद पिच पर छोड़ी गई घास

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने इस तरह की पिच तैयार कराई है। बात 2004 की है। उस दौरान भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही टेस्ट खेला जाना था। टीम इंडिया पहला टेस्ट हार गई थी। ऐसे में कप्तान सौरव गांगुली ने स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद विकेट पर घास छोड़ी गई। माना जाता है कि इससे नाराज होकर गांगुली ने खुद को बीमार मैच से नाम वापस ले लिया था और भारत उस मैच को हार गया था।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Hindi News / Sports / Cricket News / राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई नागपुर की घास वाली पिच, ऐन मौके पर बदलवाई गई

ट्रेंडिंग वीडियो