टीम इंडिया के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल अपनी सलामी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक टीम इंडिया के लिए 43 टी-20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38.10 की औसत से 1524 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले हैं जबकि 91 रन इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं ओवरऑल राहुल ने 61 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.26 की औसत से 1963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक निकले, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 140.92 का रहा।
3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे
विराट कोहली के टी-20 आंकड़े:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और फॉर्म हासिल कर चुके विराट कोहली के T20 में आंकड़े शानदार है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व के किस चुनिंदा क्रिकेटरों में मौजूद हैं। वहीं कोहली ने T20 क्रिकेट में 9 बार पारी का आगाज किया है जिसमें उन्होंने 57.14 की औसत से कुल 400 रन बनाए हैं। इस दौरान 122 रनों की नाबाद पारी, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने ओपन करते हुए कोहली ने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
वहीं ओवरऑल विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 104 मुकाबले में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक और 1 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.38 का रहा।