मैच धुला तो भारत ऐसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में
भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला अगर आज बारिश से धुलता है तो सीधे तौर पर इसका फायदा अफगानिस्तान को मिलेगा, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम भारत से कभी जीत नहीं सकी है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। ऐसे में भारत को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे, नहीं तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है।
बारबाडोस के मौसम का हाल
अमेरिका में खराब मौसम के चलते कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। भारत बनाम कनाडा मैच भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था। ऐसे में भारतीय फैंस को सुपर-8 के इस मैच को लेकर भी चिंता सता रही होगी। दरअसल, आज मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की भी 14 फीसदी संभावना है। मतलब साफ है कि बारिश बाधा बन सकती है। आज बारबाडोस में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। केसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। इस विकेट पर जहां तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग रहती है तो वहीं स्पिनर्स के लिए भी हमेशा मदद रहती है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा लाभ मिलता है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी।