scriptIND vs AFG: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारत ने 13वीं अजेय सीरीज जीत के साथ बनाए ये रिकॉर्ड | ind vs afg 2nd t20 india record 13th victory in home t20i series since june 2019 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AFG: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारत ने 13वीं अजेय सीरीज जीत के साथ बनाए ये रिकॉर्ड

IND vs AFG 2nd T20: भारत ने अफगानिस्तान को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत की घर में जून 2019 से ये 13वीं अजेय जीत है। इसके साथ ही इस मैच में कई अन्‍य रिकॉर्ड भी बने हैं।

Jan 15, 2024 / 11:34 am

lokesh verma

shivam_yashasvi.jpg
IND vs AFG 2nd T20: भारत ने अफगानिस्तान को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ भारतीय टीम ने 3 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज पर 2-0 के साथ कब्जा कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज शिवम दुबे और याशस्‍वी जायसवाल ने तूफानी अर्धशतक लगाए और भारत को आसान जीत दिलाई। भारत की घर में जून 2019 से ये 13वीं अजेय जीत है। इसके साथ ही इस मैच में कई अन्‍य रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये जानते उन रिकॉर्ड के बारे में।


भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 60 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी अफगानी टीम 172 रन के स्‍कोर पर निर्धारित 20 ओवर खेलकर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो डक बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी और कोहली ने पारी को संभाला और तेज शुरूआत दी। कोहली 15 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्‍वी और शिवम दुबे ने 42 गेंदों में 92 रनों की बड़ी साझेदारी की।

यशस्वी ने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए तो दुबे 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। भारत ने 15.4 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

भारत-अफगानिस्‍तान मैच में बने ये रिकॉर्ड

जून 2019 से घरेलू टी20 श्रृंखला में भारत का रिकॉर्ड

कुल खेली – 15
जीती – 13*
ड्रॉ – 2
हारी – 0

टी20 में अफगानिस्तान के विरुद्ध सफलतापूर्वक उच्चतम लक्ष्य का पीछा किया

176 एसएल शारजाह 2022
173 इंड इंदौर 2024*
169 आयरलैंड बेलफ़ास्ट 2022
163 एचके अबू धाबी 2015

टी20 में अफगानिस्तान के स्पिनरों के लिए सबसे खराब इकॉनमी रेट

13.85 बनाम भारत इंदौर 2024 (97 रन/7 ओवर) *
10.21 बनाम इंड ग्रोस आइलेट 2010 (80/7.5)
10.18 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013 (112/11)
9.71 बनाम भारत अबू धाबी 2021 (68/7)

अफगानिस्तान के विरुद्ध सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक

17 गेंद पॉल स्टर्लिंग दुबई 2012
21 गेंद सीन विलियम्स बुलावायो 2015
22 गेंद शिवम दुबे इंदौर 2024

पूर्ण सदस्य टीमों के बीच टी20 में सर्वाधिक शून्य

12 रोहित शर्मा*
11 रेगिस चकाबवा/सौम्या सरकार
10 उमर अकमल/तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शनाका

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AFG: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारत ने 13वीं अजेय सीरीज जीत के साथ बनाए ये रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो