29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीकी ODI टीम से बाहर हुए ताहिर, भारतीय दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज इमरान ताहिर को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं होगे।

2 min read
Google source verification
tahir

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम से बाहर हुए ताहिर, भारतीय दौरे से लिए हुआ टीम का ऐलान

नई दिल्ली। आगामी श्रीलंका दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर को वनडे टीम से आराम दिया है। दक्षिण अफ्रीका जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार टीम में केशव महाराज और तबरेज शम्सी को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

डिविलियर्स के रिटारयरमेंट के बाद पहला दौरा-

दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा है। भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में खेलने वाले तेज गेंदबाज जूनियर डाला को भी टीम में चुना गया है। भारत के खिलाफ खेली गई टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। वियान मुल्डर को टीम में जगह मिली है। मुल्डर को डिविलियर्स की भरपाई करनी होगी।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम :-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रीज हेनड्रीक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी नगिदी, आंदिले फेहुल्कवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान -

चयनकर्ताओं ने वनडे टीम के साथ भारत दौरे के लिए भी अपनी दो ए टीम की घोषणा की। साउथ अफ्रीका की ए टीम भारत दौरे पर ट्राई सीरीज के बाद दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए तीसरी टीम होगी। अफ्रीका की दोनों जूनियर टीमों का कप्तान खाया ज़ोंडो को बनाया गया है।

भारत दौरे में ट्राई सीरीज के लिए टीम -

खाया ज़ोंडो (कप्तान), तेम्बा बावुमा, फरहान बेहर्दिन, गिहाहन क्लोटे, थूनिस डी ब्रुइन, रॉबी फ्राइलिन, ब्यूरान हैंड्रिक्स, सिसांडा मगाला, पीटर मालन, सेनुरान मुथुसैमी, डेन पैटरसन, रुडी सेकेंड, ड्वायन प्रिटोरियस, तब्रेज शम्सी, मालुसी सिबोटो.

भारत में चार दिवसीय मुकाबलों के लिए टीम -

खाया ज़ोंडो (कप्तान), सरेल एर्वी, जुबैर हमज़ा, बेरान हैंड्रिक्स, पीटर मालन, सेनुरान मुथुसैमी, मिथवेखाया नाबे, एनरिक नॉर्टजे, डुएन ओलिवियर, डेन पिएडट, ड्वायन प्रेटोरियस, रुडी सेकेंड, रैसी वैन डेर ड्यूसेन, मालुसी सिबोटो, शॉन वॉन बर्ग.

Story Loader