पाकिस्तानी टीम जल्द ही भारत पहुंच जाएगी और अपना पहला अभ्यास मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेलने उतरेगी। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले दर्शकों के लिए बुरी खबर आ रही है। दर्शक इस मैच को स्टेडियम में बैठकर नहीं देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि फेस्टिवल के चलते उस दिन शहर में भारी भीड़ उमड़ेगी। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इस मैच को बिना दर्शकों के कराने का निर्णय लिया गया है।
वापस किए जाएंगे दर्शकों के पूरे पैसे
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 29 सितंबर को खेला जाने वाला अभ्यास मैच इस तरह बिना दर्शकों के बंद दरवाजों में खेला जाएगा। जबकि इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
प्रमुख दावेदारों में से एक
बता दें कि पाकिस्तान ने अपना पहला और आखिरी वर्ल्ड कप इमरान खान की कप्तानी में 1992 में जीता था। इसके बाद पाकिस्तान ने 1999 में फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले वर्ल्ड में पाकिस्तान नॉकआउट तक में भी प्रवेश नहीं कर सका था। लेकिन, अब परिस्थिति पूरी तरह से बदली हुई हैं और बाबर की कप्तान में इस टीम को प्रमुख दावेदारों में से एक माना जा रहा है।