केर और मार्टिन की कोशिश गई बेकार
भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। उनके सलामी बल्लेबाज रचेल प्रीस्ट (12) और सोफी डिवाइन (14) को शिखा पांडेय और पूनम यादव ने आउट कर पैवेलियन भेज दिया। इनके बाद सूजी बेट्स भी जल्दी आउट होकर पैवेलियन लौट गईं। आठ ओवर में 34 रन पर तीन विकेट खो देने के बाद मैडी ग्रीन (24) और कैटी मार्टिन (25) ने कीवी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये दोनों तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाईं। रन गति बढ़ाने की कोशिश में मैडी ग्रीन और फिर कैटी मार्टिन भी आउट हो गईं। इसके बाद अंत में अमेलिया केर (34 नाबाद) ने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कीवी टीम छह विकेट खोकर 129 रनों तक ही पहुंच पाई।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ इन सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन से बड़े स्कोर से चूका भारत
भारत की ओर से 16 साल की शेफाली वर्मा (46) ने एक और शानदार पारी खेली, लेकिन कुछ हद तक तान्या भाटिया (23) को छोड़कर कोई और उनका साथ नहीं दे सका। इस कारण पूरी भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना 11, जेमिमाह रोड्रिगेज 10 और अंत में शिखा पांडेय 10 नाबाद और राधा यादव 14 की मदद से भारत किसी तरह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। उनके सामने शेफाली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज सहज होकर नहीं खेल सका। उनकी ओर से रोजमैरी मेर और अमेलिया केर सबसे सफल गेंदबाज रहीं। इन दोनों ने दो-दो विकेट लिया। वहीं ली ताहुहु, कप्तान सोफी डिवाइन तथा ली कास्प्रेक को एक-एक विकेट मिला। भारत की एक बल्लेबाज रन आउट हुईं।
टेस्ट रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका, कोहली की छिनी बादशाहत, शमी-बुमराह टॉप-10 से बाहर
दोनों टीमों ने किए दो-दो बदलाव
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन दोनों ने अपनी-अपनी टीम में दो-दो बदलाव किए हैं। टीम इंडिया ने जहां ऋचा घोष और अरुंधति रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में स्मृति मंधाना और राधा यादव टीम अंतिम एकादश में जगह दी है। स्मृति मंधाना बीमार होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाई थीं। वहीं अरुंधती रेड्डी को खराब प्रदर्शन के कारण बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने एमेलिया केर और रोजमैरी मेर को मौका दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारतीय महिला क्रिकेट टीम : शेफाली वर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिगेज, हरनमप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडेय, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
महज 16 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, काशवी गौतम ने वनडे में हैट्रिक समेत झटके 10 विकेट
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), रचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, कैटी मार्टिन, एमिला केर, हायले जेनसेन, एना पेटरसन, लेघ कैस्प्रेक, ली ताहुहु और रोजमैरी मेर।