scriptएक साथ तीन गेंदबाजों पर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध एक्शन के कारण लगाया प्रतिबंध | ICC takes big action on three bowlers simultaneously | Patrika News
क्रिकेट

एक साथ तीन गेंदबाजों पर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध एक्शन के कारण लगाया प्रतिबंध

आईसीसी ने अपने बयान में यह बताया है कि इन तीनों गेंदबाजों पर यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जबकि यह अपना एक्शन सुधार कर जांच नहीं कराते।

Oct 26, 2019 / 07:50 pm

Mazkoor

Icc logo

दुबई : टी-20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में आईसीसी ने तीन गेंदबाजों का एक्शन संदिग्ध पाया। इस कारण उसने इन तीनों खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें सिंगापुर के सेलाडोरे कुमार, स्कॉटलैंड के टॉम सोले और नाइजीरिया के अबियोदुन अबिओये का नाम शामिल है।

ब्रेक मिलते ही अनुष्का के साथ छुट्‌टी मनाने निकले विराट, बांग्लादेश टी-20 सीरीज से लिया है आराम

आईसीसी ने बयान जारी कर दी जानकारी

आईसीसी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अपने बयान में उसने कहा है कुमार को 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ, सोले को 19 अक्टूबर को केन्या के खिलाफ, अबिओये का गेंदबाजी एक्शन 21 अक्टूबर को कनाडा के खिलाफ खेले गए मैच में संदिग्ध पाया गया। इसलिए इन तीनों पर यह कार्रवाई की गई है।

गांगुली बोले कि विराट तैयार, भारतीय प्रशंसकों को जल्द देखने को मिल सकता है दिन-रात का टेस्ट मैच

पैनल की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

इन तीनों की खिलाड़ियों की गेंदबाजी का वीडियो फुटेज टूर्नामेंट के पैनल के पास जांच के लिए भेजा गया था। पैनल ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि इन तीनों का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है। इसलिए इन तीनों को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया जाता है। यह प्रतिबंध अपने एक्शन में सुधार कर आईसीसी के मान्यता प्राप्त जांच केंद्रों में सुधार कराने तक जारी रहेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक साथ तीन गेंदबाजों पर आईसीसी ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध एक्शन के कारण लगाया प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो