तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज करने वाले रोहित शर्मा आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो वर्तमान में भी तीनों फॉर्मेट के टॉप-10 में शामिल हैं। वहीं क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी यह कारनामा कर चुके हैं। रोहित शर्मा रांची में तीसरे टेस्ट में 212 रन की पारी खेली की बदौलत 12वें स्थान से चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें कि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में 44वें स्थान पर थे।
टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी टॉप-10 में शामिल हैं। 926 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं तो 795 अंक लेकर चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे 751 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 722 अंकों के साथ 10वें स्थान पर कब्जा जमाया है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं।
वनडे बल्लेबाजों रैंकिंग की बात करें तो इसमें पहले और दूसरे दोनों स्थान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कब्जा जमा रखा है। विराट कोहली जहां 895 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर काबिज रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं।
टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों का नाम टॉप-10 में शुमार है। टी-20 में जहां 664 अंकों के साथ रोहित शर्मा सातवें स्थान पर हैं तो वहीं 659 अंकों के साथ विराट कोहली 10वें स्थान पर हैं। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के बाबर आजम 868 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।