बता दें कि पाकिस्तान की टीम 9 दिन पहले ही आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने उसे पछाड़ते हुए नंबर-1 की कुर्सी हथिया ली है। हालांकि पाकिस्तान के पास अभी भी मौका है कि वह नंबर-1 का ताज हासिल कर ले। पाकिस्तान की टीम को 10 सितंबर को एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच खेलना है। इस मुकाबले में पाकिस्तान अगर भारत को हराने में सफल होता है तो वह दोबारा पहले पायदान पर पहुंच जाएगा।
मार्नस लाबुशैन ने किया कमाल
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बमुश्किल जीत हासिल हुई है। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट 113 रन पर ही गंवा दिए थे। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद मार्नस लाबुशैन बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट उतरे और 80 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
ICC ने इन 3 क्रिकेटरों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया नॉमिनेट
टेम्बा बावुमा का शतक गया बेकार
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान बावुमा के शतक की बदौलत 222 रन का स्कोर किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे बावुमा ने एक छोर संभाले रखा तो दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगती रही। बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और एक सिक्स की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली।