क्रिकेट

ICC Mens’s ODI Rankings: रोहित, शुभमन और कोहली टॉप-10 में बरकरार, जसप्रीत बुमराह को नुकसान

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम 795 रेटिंग के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 05:50 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma, Virat Kohli, Subman gill

ICC Mens’s ODI Rankings: आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली टॉप-10 में बरकरार है, जबकि भारत के विकेट-कीपर बल्लेबाज केएल राहुल दो पायदान के सुधार के साथ 13वें और श्रेयस अय्यर 11वें स्थान पर हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाज इशान किशन आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 55वें स्थान पर बने हुए हैं।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम 795 रेटिंग के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 5वें, आयरलैंड के हैरी टेक्टर छठे, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 7वें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप और रहमानुल्लाह गुरबाज के 672-672 रेटिंग अंक है और क्रमशः 8वें और 9वें नंबर पर हैं। श्रीलंका के पथुम निसांका 10वें स्थान पर कायम हैं।
यह भी पढ़ें

India Squad For Champions Trophy 2025: यशस्वी और पंत की छुट्टी, इस युवा आलराउंडर की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम चुनी

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका रासी वैन डेर डुसेन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 2-2 स्थान के सुधार के साथ टॉप-15 में पहुंच गए हैं। रासी वैन डेर डुसेन 14वें नंबर जबकि स्टीव स्मिथ 15वें नंबर पर काबिज हैं, जबकि पाकिस्तान के फखर जमान एक पायदान चढ़कर 17वें नंबर पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के विल यंग और श्रीलंका के चरिथ असालंका को नुकसान उठाना पड़ा है। विल यंग दो स्थान लुढ़ककर 16वें और चरिथ असालंका 5 स्थान फिसलकर 18वें नंबर पर हैं।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जनिथ लियानागे 11-11 पायदान चढ़कर क्रमशः 39वें और 57वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एक पायदान के सुधार के साथ 40वें नंबर पर काबिज हैं। ग्लेन मैक्सवेल 2 स्थान की छलांग के साथ 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग

आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह को नुकसान उठाना पड़ा है। वह एक स्थान लुढ़क अब 7वें नंबर पर है। अन्य भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव दूसरे और मोहम्मद सिराज 8वें नंबर पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान 669 रेटिंग के साथ शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा 4 पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका के केशव महराज, नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ एक-एक स्थान फिसलकर क्रमशः चौथे, 5वें और छठे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, एक झटके में बना डाले तीन बड़े रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के मैट हैनरी 3 स्थान की छलांग के साथ टॉप-10 में पहुंच गए हैं और 9वें नंबर पर हैं। भारत के मोहम्मद शमी एक पायदान के लाभ के साथ 13वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 1-1 स्थान लुढ़क क्रमशः 11वें, 12वें और 14वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 2 स्थान के फायदे के साथ 15वें नंबर पर हैं। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा एक स्थान की छलांग लगाते हुए 22वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Mens’s ODI Rankings: रोहित, शुभमन और कोहली टॉप-10 में बरकरार, जसप्रीत बुमराह को नुकसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.