वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक कोट पोस्ट करते हुए लिखा है कि जैसे-जैसे हम वर्ल्ड कप 2023 के पास पहुंच रहे हैं। मैं विनम्रतापूर्वक सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे मैच टिकट के लिए कतई अनुरोध न करें और अपने घर पर ही मैच का आनंद लें। इस तरह कोहली ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
2019 के वर्ल्ड कप में भी कोहली ने कुछ ऐसा ही किया था
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली ने इस तरह का संदेश लिखकर दोस्तों और करीबियों से मैच टिकट की उम्मीद न रखने की अपील की है। इससे पहले कोहली 2019 के वर्ल्ड कप में ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस तरह के टूर्नामेंट आने से पहले ही आपको लोगों को मना कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मेरे दोस्तों ने पूछा कि क्या हम भी आ जाएं तो मैंने कहा कि मुझसे ना पूछो, अगर आना है तो जरूर आओ। वर्ना सबके घर अच्छे टीवी हैं।
वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई रवाना तो रोहित शर्मा अहमदाबाद पहुंचे
14 को भारत-पाकिस्तान का मैच
वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगा, जो कि चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।