scriptआईसीसी ने की बड़ी गलती, राहुल द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज | ICC made a big mistake told Rahul Dravid left hander batsman | Patrika News
क्रिकेट

आईसीसी ने की बड़ी गलती, राहुल द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

राहुल द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस इलीट क्लब में शामिल किया गया है।

Sep 20, 2019 / 09:24 pm

Mazkoor

Rahul Dravid

दुबई : बीसीसीआई के एक ट्वीट के कारण राहुल द्रविड़ के प्रशंसक पहले ही खफा थे कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के शान में गुस्ताखी कर दी है। इस वजह से प्रशंसक काफी नाराज हैं। क्रिकेट संचालन की इस सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में भारत के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज बता दिया है, जबकि पूरा विश्व जानता है कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक यह खिलाड़ी दाएं हाथ का बल्लेबाज है। आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है- बल्लेबाज : बाएं हाथ। इसके बाद से द्रविड़ के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल रखा है।

टूट गया था अंगूठा, उसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में खेले कंगारू कप्तान पेन

पिछले साल द्रविड़ को हॉल आफ फेम में किया गया था शामिल

बता दें कि राहुल द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पिछले साल जुलाई में तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले द्रविड़ को कैप देकर यह सम्मान दिया था। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्लेरे टेलर को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

सुनील गावस्कर ने 600 वंचित वर्ग के बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए जुटाई राशि

बीसीसीआई ने शास्त्री के साथ ट्वीट की थी तस्वीर

इससे पहले शुक्रवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ तस्वीर ट्वीअ करते हुए लिखा था- जब दो महान खिलाड़ी मिले। इस बात पर द्रविड़ के प्रशंसक पहले ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस ट्वीट पर लिखा था कि राहुल द्रविड़ की तुलना किसी से नहीं हो सकती। बता दें कि द्रविड़ भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेल चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / आईसीसी ने की बड़ी गलती, राहुल द्रविड़ को बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो