धोनी ने भारत को जिताए हैं दो विश्व कप
बता दें कि धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इससे पहले धोनी वो उपलब्धि हासिल कर चुके थे, जिसे हर क्रिकेटर हासिल करने का सपना देखता है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
ICC ने की धोनी के नाम की घोषणा
आईसीसी ने धोनी के नाम का जिक्र करते हुए लिखा, ‘हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?’ एक फैन ने कहा, ‘पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी।’
एक अन्य ने लिखा, ‘एमएस धोनी। अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक।” सीमा पार से भी एक फैन ने कहा, “एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान।’