कुलदीप यादव थे असली हकदार-
इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज होने के असली हकदार कुलदीप यादव थें। कुलदीप ने दो मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा सात विकेट चटाकाए। साथ ही कुलदीप ने किफायदी गेंदबाजी भी की। कुलदीप ने इस सीरीज के पहले मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरे मैच में इस चाइनामैन गेंदबाज को तीन सफलताएं मिली।
मैन ऑफ द मैच राहुल-
दूसरे मैच में 36 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। राहुल के अलावा सुरेश रैना ने भी आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 69 रनों की तेज पारी खेली थी। अब ये सीरीज तो समाप्त हो चुका है, लेकिन कुलदीप की बजाए चहल को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड देना सवालों के घेरे में है।
अब इंग्लैंड से होगी भिड़ंत –
इस सीरीज की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरूआत तीन जुलाई से होगी। इस सीरीज में पहले टी-20 मैच खेल जाएंगे। अब देखना है कि इंग्लैंड के साथ चलने वाली इस लंबी सीरीज में भारतीय टीम की अंतिम एकादश में किसे मौका दिया जाता है।
आंकड़ों में दोनों का प्रदर्शन-
कुलदीप यादव
विकेट – 7
बॉलिंग एवरेज- 7.29
इकोनॉमी- 5.69
मेडन ओवर- 1
कैच- 2
युजवेंद्र चहल
विकेट- 6
बॉलिंग एवरेज- 9.28
इकोनॉमी- 7.38
मेडन ओवर- 0
कैच- 0