दरअसल, इनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और वैभव पांड्या की पॉलिमर से संबंधित एक पार्टनरशिप फर्म है। इस फर्म में हार्दिक और क्रुणाल दोनों का 40-40 प्रतिशत शेयर है। वहीं, वैभव पांड्या शेष 20 प्रतिशत का हिस्सेदार है। तीनों ने ये बिजनेस 2021 में शुरू किया था।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को इस तरह दिया धोखा
इसके बाद वैभव ने एक ऐसा ही व्यवसाय शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी वैभव ने हार्दिक और क्रुणाल से छिपाकर रखी और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर डाली। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की शिकायत के बाद पुलिस ने वैभव पांड्या को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
संजू सैमसन को लगा दोहरा झटका, इस गलती की वजह से देना होगा भारी भरकम जुर्माना
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गंवाए 3 मैच
बता दें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। वह रोहित शर्मा की जगह एमआई की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन टीम की हालत बहुत ही खराब है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को शुरुआती चार मैच में से सिर्फ एक में जीत हासिल हुए है और वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।