नताशा ने रिस्टोर किया हार्दिक के साथ की फोटो
नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या से साथ शादी की फोटो हटा दी थी, जिस अब उन्होंने रिस्टोर कर लिया है। जिससे इस बात की हिंट मिल रही है कि दोनों के बीच तलाक की खबरे झूठी हैं। इस कदम से कई फैंस को खुशी जरूर दी होगी लेकिन ज्यादातर फैंस नताशा की इस हरकत से नराज हैं। फैंस का कहना है कि किसी की भी जज्बात से नहीं खेलना चाहिए। बौखलाए फैंस ने कई और तरह की भी बातें कही हैं।
Pandya सरनेम हटाने से शुरू हुआ बवाल
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेंकोविक ने अब तक इस मामले पर खुलकर नहीं बोला है। इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब नताशा स्टेनकोविक ने अपने नाम से ‘पंड्या’ सरनेम हटा दिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या भी आईपीएल के बाद अकेल नजर आ रहे थे। ऐसी कई चीजें हो रही थीं, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा और माना जाने लगा कि ये दोनों कपल तलाक ले लेंगे।