आखिर इसकी शुरुआत हुई कैसे और इतनी कम उम्र में गिल का नाम इन दिग्गज बल्लेबाजों में क्यों लिया जाता है?, शुभमन गिल पर क्रिकेट जगत का ध्यान तब गया, जब 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने सीनियर टीम में डेब्यू किया और धीरे-धीर हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बन गए।
इस युवा बल्लेबाज की काबिलियत देखकर टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में एक मजबूत दावेदार मिला।उनकी लव और लेविस लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। कभी वो विदेशों में डैशिंग लुक में नजर आते हैं, तो कभी उनके अफेयर होने की अफवाहें खूब वायरल होती हैं। बता दें, उनका नाम क्रिकेट जगत से ताल्लुक रखने वालों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और छोटे पर्दे की हसीनाओं से भी जुड़ चुका है।
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने अभी तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 1492 रन हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 47 वनडे मैच में वो 2328 रन बना चुके हैं और 6 शतक, 13 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 21 टी20 इंटरनेशनल मैच में वो 1 शतक-3 अर्धशतक की मदद से 578 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं। आईपीएल में उनके नाम 103 मैचों में 3216 रन हैं। अपने 25वें जन्मदिन से ठीक पहले गिल को वनडे और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का नया उप-कप्तान भी बना दिया गया, जो ये संकेत देता है कि उन्हें ही भविष्य का कप्तान देखा जा रहा है।