गिलबर्ट जब बल्लेबाजी करने उतरते थे तो बिना डर के लंबे शॉट्स लगाते थे। बल्ले के साथ उनका पैरों का तालमेल बहुत अच्छा था। ग्लूसेस्टरशायर के लिए एक मैच में गिलबर्ट की दिलेरी तब नजर आई थी जब हैट्रिक बॉल पर उन्होंने बिना किसी डर और हिचकिचाहट के जबरदस्त बाउंड्री लगा दी थी। गिलबर्ट जेसप ने अपने कॅरियर में 53 शतक लगाए हैं, उनमें उनका औसत प्रतिघंटे 82.7 रन का रहा।
गिलबर्ट के शतकों की बात करें तो उन्होंने हर बार करीब 71 मिनट पर शतक जड़ा। उन्होंने 1897 में यॉर्कशायर के खिलाफ 40 मिनट में सेंचुरी जमा दी थी। उनके प्रथम श्रेणी मैच में शतक की बात करें तो उन्होंने अपने 53 प्रथम श्रेणी शतक पूरे करने के लिए सिर्फ 62 घंटे का वक्त लिया। वहीं एक मैच में तो उन्होंने एक मैच में सिर्फ ढाई घंटे में 286 रन बना दिए थे। यह मैच होव में 1903 में खेला गया था। इस मैच में उन्होंने ससेक्स के खिलाफ करीब ढाई घंटे में ही 286 रन ठोक दिए थे। वहीं 1900 में गिलबर्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक घंटे में 157 रन बनाए थे।
गिलबर्ट एक धुआंधार बल्लेबाज के अलावा तेज गेंदबाज और कवर के बेहतरीन फील्डर भी थ। वर्ष 1955 में उनका निधन हो गया। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 18 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 21.88 के औसत से 569 रन बनाए। वहीं उनके ए श्रेणी मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 493 फर्स्ट क्लास मैच में 26698 रन बनाए। इनमें 53 शतक और 127 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर फील्डर उन्होंने 463 कैच भी पकड़े।