सामने आई ये रिपोर्ट
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर आईपीएल चैंपियन केकेआर के मेंटर भी हैं। वह अपने खेल और मेंटरिंग की भूमिकाओं के साथ बहुत अनुभव लेकर आ रहे हैं। इंटरव्यू में उनकी उम्मीदवारी का मूल्यांकन सीएसी टीम से पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक करेंगे। इस दौरान गंभीर से कुछ इस तरह के सवाल किए जा सकते हैं कि वह टीम इंडिया को कैसे आगे ले जाएंगे? इस इंटरव्यू के बाद सीएसी BCCI को अपनी सिफारिशें भेजेगी, जिसके बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान करेगा। T20 World Cup 2024 के बाद राहुल द्रविड़ छोड़ देंगे पद
बता दें कि वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पद छोड़ देंगे। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के लिए मई में उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। जिसकी अंतिम तिथि आईपीएल 2024 के फाइनल के अगले दिन यानी 27 मई निर्धारित की गई थी।
जय शाह ने दिए थे भारतीय को कोच बनाने के संकेत
ज्ञात हो कि आईपीएल के दौरान किसी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को हेड कोच बनाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने प्रस्ताव ठुकराया है। लेकिन, इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद सामने आते हुए कहा था कि विदेशी से बात नहीं की गई है। वह ऐसा कोच चाहते हैं जो भारतीय मूल्य को समझ सके और टीम को आगे ले जा सके।