पहले ही मिल गए थे गौतम गंभीर की नियुक्ति के संकेत
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा? इस पर चर्चा पिछले महीने के अंत में काफी हद तक शांत हो गई थी, जब रिपोर्टों ने स्पष्ट रूप से गौतम गंभीर की नियुक्ति के संकेत दिए थे। पूर्व विश्व कप विजेता गंभीर जिन्होंने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने तीसरे आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनको पिछले महीने चेन्नई में फाइनल के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था।
BCCI ने पहले ही तय की घोषणा की तारीख
दरअसल, रविवार को दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि गौतम गंभीर और बीसीसीआई ने उनकी घोषणा की तारीख पर पहले ही चर्चा कर तय कर ली है। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र हवाले से खुलासा किया गया है कि गंभीर ने बोर्ड को आगे बताया कि वह अपने सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का अपना सेट चुनना चाहेंगे। बता दें कि वर्तमान में विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच हैं और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं। स्टाफ में होंगे महत्वपूर्ण बदलाव
बता दें कि जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, तब विक्रम राठौर ने संजय बांगर की जगह बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। जब द्रविड़ हेड कोच बने तो राठौर ने अपनी भूमिका बरकरार रखी, लेकिन महाम्ब्रे और दिलीप को उनकी संबंधित भूमिकाओं के लिए उनके अनुरोध पर ही चुना गया। गंभीर के कोच की भूमिका संभालने के बाद भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे।