गौतम गंभीर ने बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप 2010 का वह मैच मैंने या एमएस धोनी ने नहीं, बल्कि हरभजन सिंह ने जिताया था। उन्होंने कहा कि बेशक मेरे और धोनी के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी, लेकिन मैं मानता हूं कि जो आखिरी रन बनाता है, वहीं मुकाबला जिताता है। उस मैच में परिस्थितियां अच्छी नहीं थी। पाकिस्तान में शोएब अख्तर, सईद अजमल और अब्दुल रजाक जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे।
भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से दी थी शिकस्त
गौतम गंभीर के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट फैंस लगातार इसको लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि दांबुला में खेले गए एशिया कप के उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 267 रन बनाए थे। भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया था।
भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया
हरभजन ने सिक्स लगाकर जिताया था मैच
हरभजन सिंह ने उस मुकाबले में 11 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 15 रन की पारी खेली थी। वहीं, गौतम गंभीर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 83 रन बनाए थे तो कप्तान एमएस धोनी ने 56 रन की पारी खेली थी। हरभजन सिंह ने 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर सिक्स जड़कर भारत को जिताया था।